एक वेबसाइट बनवाने में कितना पैसा लगता है ? अगर आपके दिमाग में भी आता है ये सवाल अगर आप अपनी वेबसाइट बनवाने की सोच रहे हैं। ये लेके कन्फ्यूज की वेबसाइट बनवाने का पैसा कितना लगेगा। तो ये Blog बहुत ही Important होने वाला है।

तो देखिए वेबसाइट बनवाने के जो टोटल खर्चा तीन फैक्टर्स पर डिपेंड करता है।

  1. सबसे पहले डोमेन
  2. दूसरा होस्टिंग और
  3. तीसरा बनाने का Charge (डेवलपमेंट का कितना पैसा लग रहा है)

Website Development Cost in India Domain Cost

चलिए जल्दी से ये डोमेन और होस्टिंग को समझ लेते हैं। उसके बाद डिटेल में हमलोग समझेंगे कि डेवलपमेंट के हिसाब से कॉस्ट कैसे वैरी करता है।
तो ये डोमेन कहने का क्या मतलब? जैसे आपने देखा होगा? Facebook.com, Google.com, Kalamacademy.org। तो ये जो है आपका वेबसाइट का एड्रेस। इसको बेसिकली डोमेन कहा जाता है तो एक डोमेन बेसिकली आपको ₹500 से ₹1000 में मिल जाता है।

कोई प्रीमियम डोमेन जो पहले से कोई बुक करके रखा है। अगर वो खरीदने की आप सोचते हैं तो आपको बहुत महंगा पड़ेगा। बट अगर ऐसा नहीं सोचते हैं आप अगर कोई नॉर्मल .com .org .net .in बुक करते हैं तो आपका ₹500 से ₹1000 रुपये में डोमेन बुक हो जाता है।

Hosting ky hota hai?

अब नेक्स्ट आता है Hosting। Hosting पर बेसिकली आपकी वेबसाइट रिलेटेड फाइल स्टोर होती है। बेसिकली होस्टिंग एक आपका ऑनलाइन स्टोरेज है।

अब होस्टिंग का पैसा कितना लगता है तो होस्टिंग मिलने के ₹2,000 या ₹3,000 में आपको एक बेसिक वेब होस्टिंग मिल जाती है जहां से आप स्टोर करके आप अपनी वेबसाइट अपना वेबसाइट स्टार्ट कर सकते हैं। लेकिन इसमें मैक्सिमम की बात करेंगे तो कोई लिमिट नहीं है, लेकिन 3,4,5,6 Lakh अब भी कम है।

वेबसाइट बनाने के लिए मेन खर्चा वो डेवलपमेंट का होता है।

अब डेवलपमेंट में बहुत सारे फैक्टर सकते हैं जैसे की आपका वेबसाइट कौन बना रहा है? अगर कोई बहुत बड़ी कंपनी आपके Website बना रही है तो आपका वहां से बहुत ज्यादा खर्चा लेगा। वही अगर कोई फ्रीलांसर आपका Website बना रहा तो बहुत कम खर्चे में आपका जाएगा। वही अगर कोई स्टार्टअप वगैरह बना रहे हैं तो आपका कम मीडियम खर्च में आपका वेबसाइट बन जाएगा।

इसके अलावा वेबसाइट में टोटल कितने Page हैं इस पर भी cost depend करता है, मान भी लिया आपका एक ऐसा वेबसाइट जिसमें सिर्फ एक ही पेज है तो ऐसा वेबसाइट Kalam Academy Ranchi से अगर आप बनवा रहे हैं तो लगभग ₹6000- ₹9000 ऐसा वन पेज का वेबसाइट आपका रेडी हो जाता है|
वही अगर आपकी वेबसाइट में 10 से 20 पेज है। हमलोगो की कंपनी बना है तो यहां पे आपको लगभग ₹20,000 से 30,000 रुपये लग जाते है|

ये Cost तब लगता है जब WordPress पे वेबसाइट बन रही है। वही अगर आप चाहते हैं कि आपके कस्टम कोड करके आपके रिक्वायरमेंट के हिसाब से बने और जब भी कोई प्रोग्रामर कोडिंग करके आपका पूरा वेबसाइट बनाएं तो एक पेज का मान भी चलिए हम लोग पैसा ₹4,000 से ₹5,000 डिजाइन करने का चार्ज लेती है|

तो जैसा कि आपने देखा वेबसाइट बनाने का Cost बहुत सारे फैक्टर पर डिपेंड करता है।

अगर अभी भी आपके दिमाग में कन्फ्यूजन रह गया हो कि आपकी वेबसाइट अगर बनवाने में कितना पैसा लगेगा तो Register on Link
https://www.kalamacademy.org/website-development-company-in-india-web-designing-company-in-india/

You can call: +917050991113 / +918235529340
अपने बिजनेस आइडिया के हिसाब से जान सकते हैं कि आपकी वेबसाइट बनवाने का कितना पैसा लगेगा|

Faq Website development cost in India


एक छोटे व्यवसाय के लिए वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?
यदि आप एक सेवा-आधारित व्यवसाय हैं, तो एक मूल वेबसाइट सामान्य रूप से कुल पाँच से आठ पृष्ठों की होगी। इस पर निर्भर करते हुए कि क्या आप इसे स्वयं बनाने या बाहरी सहायता लेने की योजना बना रहे हैं, आप संभवतः $500 से $5,000 की लागत देख रहे हैं। एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए, औसत लागत कहीं भी $2,000 से $100,000-150,000 हो सकती है।

वेबसाइट बनाने वाली कंपनी ?

Kalam Academy Ranchi एक वेबसाइट बनाने वाली कंपनी है | Kalam Academy Ranchi का Headoffice रांची झारखंड में है | रांची से ही All ओवर India सर्विसेज देती है इनफैक्ट इंडिया के बाद Kalam Academy Ranchi का सबसे ज्यादा क्लाइंट दुबई में है। वेबसाइट बनाने का सारा प्रोसेस ऑनलाइन हो जाता है|

अगर अभी भी आपके दिमाग में कन्फ्यूजन रह गया हो कि आपकी वेबसाइट अगर बनवाने में कितना पैसा लगेगा तो Register on Link
https://www.kalamacademy.org/website-development-company-in-india-web-designing-company-in-india/

You can call: +917050991113 / +918235529340

You don’t like this article? No worries you can search again on google “website banwane ka kitna paisa lagta hai” Hope you will find what you are looking for. If not you have our number you can reach us for help.


1 Comment

pudding · April 19, 2023 at 3:00 am

Ι really liқe your blog.. very nice colors & theme.
Did you make thіs website yourself or did you hiгe someоne to
do it for y᧐u? Plz reply as I’m looking to desiɡn my own blog and woսld like to know ᴡhеre
u got this from. kudos

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *